नई दिल्ली: अरबपति कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) ने प्रमोटर्स के गिरवी शेयरों की पोजीशन का खुलासा किया है। इसके मुताबिक ग्रुप की चार कंपनियों के कुछ शेयर अब भी गिरवी रखे हैं। इनमें अडानी पोर्ट्स (APSEZ), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर शामिल हैं। हालांकि 31 दिसंबर, 2022 की तुलना में इन शेयरों की संख्या में काफी कमी आई है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अडानी ग्रुप का कर्ज चुकाने का दावा पूरी तरह सच नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया था कि रेगुलेटरी फाइलिंग में प्रमोटर्स के गिरवी शेयरों की संख्या में कमी का कोई संकेत नहीं है जबकि ग्रुप ने 2.1 अरब डॉलर का लोन चुकाने का दावा किया था।
हिंडनबर्ग रिसर्च ने ट्रैक से उतारा
अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म Hindenburg Research ने 24 जनवरी को अडानी ग्रुप के बारे में एक निगेटिव रिपोर्ट जारी की थी। इसके बाद एक महीने से भी अधिक समय तक अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। ग्रुप का मार्केट कैप 125 अरब डॉलर कम हो गया और अडानी अमीरों की लिस्ट में 20वीं पोजीशन से भी नीचे चले गए। इससे अडानी ग्रुप को अपनी रणनीति में बदलाव करना पड़ा। निवेशकों का भरोसा कायम करने के लिए वह कोराबार फैलाने के बजाय कर्ज कम करने में लगा हुआ है।