जालंधर। आदर्श नगर में स्थित हार्ट केयर सेंटर के डॉक्टर संजय पांडे उर्फ संजय कुमार पर फर्जी डिग्री लेकर मरीज का इलाज करने के आरोप लगे हैं।




अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई तो थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने महिला के परिजनों के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल डॉक्टर फरार बताया जा रहा है। इस संबंध में थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह का कहना है कि डॉक्टर पांडे की तलाश की जा रही है।
डॉक्टर की लापरवाही से हुई मरीज की मौत
पुलिस को दी शिकायत में गुरजै पाल नगर निवासी जसवीर सिंह ने बताया था कि बीते साल 23 अगस्त को उसने फुटबॉल चौक पास स्थित हार्ट केयर सेंटर में अपनी मां को दाखिल करवाया था।
उसकी माता जोगिंदर कौर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। आरोप था कि डॉक्टर अमित जैन, डॉक्टर संजीव पांडे, नर्स कुलविंदर कौर और मनजीत कौर की लापरवाही से उनकी माता की मौत हुई है।
फर्जी निकली डॉक्टर की डिग्री
सिविल अस्पताल में सिविल सर्जन को शिकायत की गई। डॉक्टर पांडे ने फर्जी दस्तावेज दिखा दिए थे, जिसके बाद लापरवाही की बात से इनकार किया गया था। जसवीर सिंह ने खुद ही आरटीआई के जरिए डॉक्टर की डिग्री निकलवाई और फिर उसे संबंधित बोर्ड से चेक करवाया।
जांच में सामने आया की डिग्री फर्जी है। जो पोस्ट डॉक्टर अपनी बता रहा था वह मेडिकल लाइन में है ही नहीं। इसके बाद थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
