‘बेटा’, ‘दूध का कर्ज’, ‘राजा बाबू’, ‘बॉबी’ समेत तमाम फिल्मों में अपनी अदायगी का जादू चला चुकीं बॉलीवुड एक्ट्र्रेस अरुणा ईरानी फिलहाल चर्चा में हैं। उनकी कोई फिल्म नहीं आ रही है और न ही उन्होंने कोई स्टेटमेंट दिया है। बल्कि अपने जन्मदिन की तारीख को लेकर वो खबरों में छाई हुई हैं। सब उनका हैप्पी बर्थडे 3 मई को सेलिब्रेट करते हैं क्योंकि विकिपीडिया पर ये डेट मेंशन हैं। लेकिन क्या वाकई ऐसा है, मतलब उनका इस दिन सच में बर्थडे होता है या कहानी कुछ और है?
कब होता है अरुणा ईरानी का बर्थडे?
अरुणा ईरानी ने कहा कि विकिपीडिया पर उनका जन्मदिन गलत लिखा हुआ है और ये कई सालों से ऐसा है। इस वजह से लोग उन्हें 3 मई को फोन करके हैप्पी बर्थडे बोलते हैं क्योंकि उन्हें ये असली लगता है लेकिन ऐसा नहीं है। उनका जन्मदिन तो 18 अगस्त को होता है। इस बारे में पहले भी कई बार मीडिया को बता चुकी हैं लेकिन कुछ बदलाव नहीं हुआ। सब 3 मई को ही बधाई देने पहुंच जाते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कुछ इन्हें ये भी कहते हैं कि इंटरव्यू न देना पड़े इसलिए वो जन्मदिन की तारीख गलत बता रही हैं। इस पर उनको गुस्सा भी आता है।
अरुणा ईरानी की फैमिली
एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने फिल्मों के साथ-साथ टीवी में भी काम किया है। उनका जन्म 18 अगस्त 1946 को मुंबई में हुआ था। उनकी उम्र अभी 76 साल है। इन्होंने 1961 में फिल्म ‘गंगा जमुना’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इनके पिता का नाम फरीदून ईरानी है। जो कि एक ड्रामा कंपनी चलाते थे। वहीं मां शगुन भी एक एक्ट्रेस थीं। भाई का नाम फिरोज ईरानी, इंद्र कुमार, आदि ईरानी, बलराज ईरानी है। बहन का नाम सुरेखा ईरानी और चेतना ईरानी है।