नई दिल्ली: डॉली खन्ना (Dolly Khanna) देश की जानी-मानी इनवेस्टर्स में शामिल हैं। शेयर मार्केट में हजारों निवेशक उन्हें फॉलो करते हैं। मार्च तिमाही में उन्होंने तीन लिस्टेड कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी कम की है। ताजा शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक डॉली खन्ना ने सीपीसीएल (CPCL), नितिन स्पिनर्स (Nitin Spinners) और टीना रबर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर (Tinna Rubber and Infrastructure) में अपनी हिस्सेदारी बेची है। Trendlyne के आंकड़ों के मुताबिक चेन्नई की इस दिग्गज इनवेस्टर की 14 कंपनियों में हिस्सेदारी है जिसकी कुल कीमत 230.40 करोड़ रुपये है। दिसंबर तिमाही में खन्ना ने छह शेयरों में अपनी हिस्सेदारी कम की थी और तीन में अपना स्टेक बढ़ाया था।
मार्च तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक खन्ना की रिफाइनरी कंपनी सीपीसीएल में हिस्सेदारी 2.12 फीसदी रह गई है। यानी उनके पास अब कंपनी के 3,164,020 शेयर रह गए हैं। दिसंबर के अंत में उनके पास कंपनी के 3,276,408 शेयर यानी 2.20 फीसदी हिस्सेदारी थी। डॉली खन्ना ने इस कंपनी में लगातार तीसरी बार अपनी हिस्सेदारी में कटौती की है। सीपीसीएल में उनकी हिस्सेदारी की कीमत अब 78 करोड़ रुपये रह गई है। इसी तरह टीना रबर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर में अब उनके शेयरों की संख्या 1,20,520 रह गई है जो 1.41 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। दिसंबर में उनके पास कंपनी के 1,38,424 शेयर यानी 1.62 फीसदी हिस्सेदारी थी। उनके स्टेक की कीमत पांच करोड़ रुपये है। इस कंपनी में भी खन्ना ने लगातार तीसरी तिमाही में अपनी हिस्सेदारी घटाई है।