ललितपुर। प्रख्यात रणछोड़ धाम मंदिर में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर दान पात्र चोरी कर लिया। यह घटना तब हुई जब मंदिर से केवल 20 कदम की दूरी पर पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात थे। इस चोरी की खबर से मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया है। शनिवार की शाम को पुजारी ने मंदिर बंद किया और पास स्थित अपने कमरे में सोने चले गए। रविवार सुबह जब वह मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मंदिर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो दान पात्र गायब था। पुजारी ने तुरंत इस घटना की सूचना पास में ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को दी। मंदिर में हुई चोरी की सूचना पर हड़कंप मच गया और चौकी इंचार्ज धौरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुजारी ने यह भी बताया कि दान पात्र हर साल जनवरी में खोला जाता है। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे महीनों से खराब पड़े थे, जिसके कारण चोरों की पहचान करने में मुश्किल हो रही है। यह मंदिर के सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़ा करता है, खासकर जब पुलिस ड्यूटी पर थी और सीसीटीवी भी काम नहीं कर रहे थे।




