मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम विमिंस प्रीमियर लीग (WPL) में लगातार पांचवें मैच में हार गई है। इस बार उसे दिल्ली कैपिटल्स ने छह विकेट से शिकस्त दी। आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मैच में दिल्ली को मारिजान कैप ने 32 गेंद में 32* और जेस जोनासेन ने 15 गेंद में 29* रन बनाकर मंजिल तक पहुंचाया। इससे पहले टीम के लिए एलिस कैप्सी ने 24 गेंद में 38, जेमिमा रोड्रिग्स ने 28 गेंद में 32 रन बनाए। दिल्ली की यह पांच मैचों में चौथी जीत है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पेरी ने आरसीबी के लिए एक और उम्दा पारी खेली। यूपी वॉरियर्ज़ के खिलाफ पिछले मैच में 52 रन बनाने वाली पेरी नंबर तीन पर उतरीं और 52 गेंद पर 67* रन बनाकर नाबाद लौटीं। उन्होंने अपनी पारी में चार फोर और पांच सिक्स लगाए। इस मैच में पांचवें नंबर पर उतरीं ऋचा घोष ने महज 16 गेंदों में 37* रन ठोक दिए। उन्होंने तीन फोर और इतने ही सिक्स जड़े।
डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए विमिंस प्रीमियर लीग के इस मैच मे पेरी और ऋचा की कोशिशों से बैंगलोर की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 151 रन का टारगेट दिया। टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश में जुटी आरसीबी की टीम पेरी और ऋचा की पारियों से अंतिम छह ओवर्स में 82 रन जोड़ने में सफल रही। दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना (8) एक बार फिर बड़ा स्कोर नहीं बना सकीं।
Post Views: 63