दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय (डी डी यू) गोरखपुर में, विश्वविद्यालय अनुसंधान उत्कृष्टता अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ राजवीर,
विकास खंड कोथावां के भैंनगांव निवासी, असिस्टेंट प्रोफेसर, वनस्पति विज्ञान, डॉ राजवीर सिंह चौहान को दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय(डी डी यू) गोरखपुर में, विश्वविद्यालय अनुसंधान उत्कृष्टता अवार्ड से सम्मानित किया गया।
विश्वविद्यालय की कुलपति पूनम टंडन ने उन्हें प्रशस्ति प्रमाणपत्र और 11000 रुपए के साथ सम्मानित किया। कुलपति ने उन्हें बधाई देते हुए भविष्य में मानव कल्याणार्थ विषयों पर शोध करने और उसे सुदृढ सम्यक और व्यवहार परक बनाने पर बल दिया। उन्होंने डॉ राजवीर के शोध को समसामयिक के साथ साथ मौलिक बताया। डॉ राजवीर की प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल से हुई। हाई-स्कूल की परीक्षा हरदोई के राजकीय इंटर कॉलेज से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करके आगे की पढ़ाई लखनऊ में पूरी की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों, माता पिता और भाईयों को दिया है। सभी ने उन्हें बधाई दी हैं।
इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी, निदेशक अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ, प्रो. दिनेश यादव समेत विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।





