पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने एक बार फिर केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर एक मामले में जांच की मांग की है। दरअसल डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत केंद्र सरकार से मिले 150 लाख क्विंटल चावल को गरीब परिवारों में नहीं बांटने का आरोप लगाया है। इस तरह 5217 करोड़ के घोटाले का आरोप है। इस मामले में केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
छत्तीसगढ़ में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत कोरोना काल में हर गरीब परिवार को 5 किलो अतिरिक्त चावल देने में भ्रष्टाचार का मुद्दा विधानसभा सत्र के दौरान भी उठता रहा है। इसी मुद्दे पर अब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने केंद्रीय खाद्य मंत्री गोयल को पत्र लिखकर तथ्यों के साथ 5127 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। डॉ. रमन ने अपने पत्र में लिखा है कि कवर्धा के सहसपुर लोहारा ब्लॉक के राशन दुकानदार उनसे मिले और अनियमितता के बारे में जानकारी दी। भाजपा द्वारा अनियमितता उजागर करने के बाद प्रदेशभर के राशन दुकान संचालकों को नोटिस देकर चावल की मात्रा जब्त करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इससे राशन संचालक संघ में आक्रोश है. इस वजह से पीडीएस व्यवस्थ चौपट होती जा रही है।