एडीएम,एस पी,सी एम,सी ओ बांदा प्रतिपल ले रहे जायजा,कर रहे आदेश।
एक की हुई मौत घायलों की संख्या दो दर्जन से अधिक।
चालक की अनियंत्रित ड्राइविंग से हुआ हादसा प्रत्यक्षदर्शी।
ब्यूरो बांदा




बांदा – आज दिनांक 14 दिसंबर 2024 को बांदा मुख्यालय के प्राइवेट बस स्टैंड से बस संचालक राजू खान की बस संख्या यूपी 90 B 9954 बांदा से बबेरू के लिए रवाना हुई। देहात कोतवाली के हथौड़ा क्षेत्र बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के समीप बबेरू रोड पर 9 मील के पास चौराहे के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर बस का पलट जाना वीभत्स दुर्घटना का कारण बना।
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक लगभग बस के अंदर 55 यात्री कर रहे थे यात्रा,सूत्रों एवं प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक ड्राइवर चला रहा था लापरवाही से गाड़ी,ड्राइवर ने खोया अपना संतुलन,सड़क पर गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त पलट जाने पर दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई। एक महिला की मौत का होना भी घोषित कीया गया है तत्काल प्रभाव से जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक,जिला अधिकारी बांदा अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज एवं पुलिस क्षेत्र अधिकारी ने पहुंचकर तत्काल मौके पर से राहत कार्य में घायलों को तत्काल एंबुलेंस के द्वारा भेजा गया जिला चिकित्सालय,जहां से गंभीर घायलों को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के लिए किया गया रेफर अति गंभीर मरीजों को तत्काल प्रभाव से कानपुर सघन चिकित्सा हेतु भेजा गया। जिला मुख्यालय के ट्रामा सेंटर में अन्य घायलों का चल रहा इलाज खबर लिखे जाने तक गंभीर रूप से घायलों की संख्या का आकलन नहीं किया जा सका है।
