अकबरपुर डिपो में चालक-परिचालक का किया जा रहा शोषण_आरोप
अंबेडकरनगर
मंडल के जिम्मेदार अधिकारी अकबरपुर रोडवेज में फैले भ्रष्टाचार पर मूक दर्शक बनी बैठी है। रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अकबरपुर मे चालक-परिचालक से दिल्ली चलने वाले बस पर प्रति बसो ₹5000 की लेने की जानकारी प्राप्त हुई है जिसका भुगतान बस पर चलने वाले चालक और परिचालक मिलकर करते हैं। नाम न छापने की शर्त पर कुछ चालकों पर चालकों द्वारा बताया गया की विभाग के कुछ कर्मचारी और लिपिक इस पेज को वसूल कर उच्च अधिकारी को देते हैं। इसके पश्चात चालकों पर चालकों द्वारा अपनी व्यथा भी सुनाई गई। एक तो विभाग में वेतन कब मिलने से परिवार चलाने में भी समस्या होती है और ऊपर से विभाग के उच्च अधिकारियों को सुविधा शुल्क भी देना पड़ता है नहीं तो नियमित ड्यूटी नहीं दी जाती अगर हम अपना कष्ट उच्च अधिकारियों तक कहते हैं तो हमारा उत्पीड़न क्षेत्रीय स्तर के अधिकारियों द्वारा और भी बढ़ जाता है मीडिया के सामने बयान देने से इसलिए हटे की उनका शोषण और बढ़ जाएगा जबकि मीडिया के पास उनके द्वारा बताए गए इन बातों का रिकार्ड मौजूद है आवश्यकता पड़ने पर इसको न्यायालय में प्रस्तुत किया जा सकता है परंतु अधिकारी द्वारा या किसी के द्वारा दबाव बनाने पर यह उपलब्ध नहीं कराया जाएगा नहीं तो उन कर्मचारियों का उत्पीड़न और किया जाएगा। यही नहीं वसूल करने वाले लिपिक और कर्मचारियों का नाम भी उसे वीडियो में मौजूद है परंतु वह अभी सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। अगर इस मामले की जांच उच्च स्तरीय कराई जाए तो अधिकारी कटघरे के अंदर नजर आएंगे।