खुले मे पड़ी मिली कुंटल भर दवायें, ड्रग इंस्पेक्टर ने जांच की बात कही
गुरूवार को हैदरगढ़ भिटरिया मार्ग पर पूर्वांचल एक्स्प्रेस वे अंडरपास अंदऊमऊ नहर पर खुले मे दवाओं का जखीरा पड़ा मिला, सूचना मिलने पर हमारे संवाददाता मौके पर पहुंचे तो देखा कि काफी बड़ी मात्रा मे दवायें खुले मे पड़ी मिली, इसमें से कुछ दवायें एक्सपायरी डेट की तो कुछ सही मिली । हैदरगढ़ अधीक्षक सौरभ शुक्ला ने बताया कि ये दवायें एलर्जी, खांसी, हार्ट रोग और खून पतला करने की हैं।खुले मे पड़ी दवाओं को लेकर जब ड्रग इंस्पेक्टर बाराबंकी सीमा सिंह से बात की गयी तो उन्होने जांच करवाने की बात कही है।





