बरेली। पंजाब में चल रहे आंदोलन की आंच अब ट्रेन संचालन पर आने लगी है। इससे आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को अपलाइन की अमृतसर क्लोन सुपरफास्ट ट्रेन को बरेली के प्लेटफार्म तीन पर टर्मिनेट करना पड़ा। इसके अलावा 10 अन्य ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर टर्मिनेट करने से यात्रियों को परेशानी हुई। इससे ट्रेन अमृतसर एक्सप्रेस एक्सप्रेस और अर्चना सुपरफास्ट से यात्रियों ने अपने आगे का का सफर पूरा किया।
अंबाला मंडल के सनेहवाल अंबाला कैंट रेलखंड में शंभू स्टेशन यार्ड में चल रहे पब्लिक एक्स सर्विसमैन आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। इससे मुरादाबाद रेल मंडल की 14618 अमृतसर-बनमंखी, 05006 अमृतसर गोरखपुर और 14816 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर को शनिवार को निरस्त कर दिया।
13052 जम्मूतवी-कोलकाता को परिवर्तित मार्ग सानेवाल चंडीगढ़-अंबाला कैंट मार्ग से संचालित किया। 04653 अमृतसर-न्यूजलपाईगुड़ी अमृतसर क्लोन सुपरफास्ट को बरेली तक ही संचालित किया गया।
इन ट्रेनों का यहां तक संचालन
वहीं, 13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट को सहारनपुर तक, 15097 भागलपुर-जम्मूतवी को मुरादाबाद स्टेशन तक, 04677 पटना-फिरोजपुर कैंट को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन तक, 14649 जयनगर-अमृतसर को सहारनपुर स्टेशन तक, 15097 भागलपुर-जम्मूतवी को रुड़की स्टेशन तक, 04677 पटना-फिरोजपुर कैंट को रुड़की स्टेशन तक, 14617 बनमंखी-अमृतसर को मुरादाबाद तक, 05005 गोरखपुर-अमृतसर को मुरादाबाद स्टेशन तक और 14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस को सहारनपुर तक संचालन किया गया।
यात्रियों ने किया हंगामा
क्लोन सुपरफास्ट ट्रेन को बरेली जंक्शन पर रोकने पर यात्रियों ने हंगामा किया। स्टेशन अधीक्षक से ट्रेन बरेली में रोके जाने पर आपत्ति जताई। स्टेशन अधीक्षक ने उन लोगों को समझाकर आगे की यात्रा पीछे से आ रहीं अन्य ट्रेनों से पूरी करने के लिए कहा।
ट्रेन को टर्मिनेट होने किए जाने की पूर्व सूचना मिलने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार व जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीमों ने यात्रियों को अन्य ट्रेनों पर बैठाकर रवाना किया। वहीं, कुछ यात्रियों ने बस के माध्यम से सफर किया।
इन ट्रेनों को फिर से किया संचालित
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि अंबाला मंडल के सनेहवाल-अंबाला कैंट रेलखंड में शंभू स्टेशन यार्ड में चल रहे पब्लिक एक्स-सर्विस मैन आंदोलन शनिवार शाम 4:40 बजे समाप्त हो गया। इसके बाद ट्रेनों का संचालन बहाल कर दिया गया।
इससे 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस, 04651 अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस, 04652 अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस, 15212 जननायक एक्सप्रेस को पुर्नसंचालित कर दिया है। इन ट्रेनों को शनिवार को अपने निर्धारित मार्गों पर यात्रा शुरू कर दी।
आठ ट्रेनों को अरौल मकनपुर में दो-दो मिनट ठहराव
पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि इज्जतनगर मंडल के फर्रुखाबाद कानपुर अनवरगंज रेलखंड पर स्थित अरौल मकनपुर रेलवे स्टेशन पर उर्स मेला 29 नवंबर से तीन दिसंबर होगा। इससे आठ ट्रेनों का ठहराव अरौल मकनपुर रेलवे स्टेशन पर किया गया।