ब्यूरो बांदा
बांदा- जनपद के क्षेत्र बबेरू के ग्राम पंचायत विनवट मोड के पास का है जहां पर धान की भूसी लादकर ट्रक बिनवट से बांदा जा रहा था जैसे ही विनवठ संपर्क मार्ग से मेन रोड पर पहुंचा तो पुलिया के पास घना कोहरा होने के कारण ड्राइवर को पुलिया दिखाई नहीं दी जिससे ट्रक सीधे नाले में जाकर पलट गया लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ के चलते गाड़ी में बैठे सभी लोग सुरक्षित बच गए गाड़ी जैसे ही पलटी ड्राइवर के द्वारा जोर से चिल्लाने की आवाज आई जिससे वहां पर रह रहे बउआ शुक्ला निवासी गुरौली अपने साथियों के साथ ड्राइवर व खलासी को शीशा तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला जिससे बहुत बड़ी अनहोनी टल गई।