ब्यूरो उन्नाव
बांगरमऊ, उन्नाव।। क्षेत्र के ग्राम माढ़ापुर में ठेकेदार द्वारा दौलतपुर संपर्क मार्ग मोड़ पर रैंप निर्मित न किए जाने से दुपहिया वाहन सवार असंतुलित हो गिरकर घायल हो रहे हैं। आज ठेकेदार की ही एक मशीन इसी मोड़ पर फंस गई। जिससे करीब एक घंटे तक आवागमन अवरुद्ध रहा।
ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को प्रेषित शिकायती पत्र के अनुसार लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा बांगरमऊ-बरुआघाट डबल लेन डामरीकृत मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। मार्ग निर्माण का काम समाप्ति की ओर है। निर्माण से बरुआघाट प्रमुख मार्ग का तल दौलतपुर संपर्क मार्ग से करीब एक फिट ऊंचा हो गया है। किंतु ठेकेदार द्वारा ग्राम माढ़ापुर में स्थित दौलतपुर मार्ग मोड़ पर रैंप का निर्माण नहीं कराया जा सका है। जिससे रात के अंधेरे में दौलतपुर आने-जाने वाले दुपहिया वाहन सवार अनियंत्रित होकर चोटहिल हो रहे हैं।
आज सोमवार को इसी मोड़ पर निर्माण ठेकेदार की एक मशीन खड़ी चढ़ाई पर नहीं चढ़ सकी और बंद हो गई। जिससे दौलतपुर मार्ग पर करीब एक घंटे तक आवागमन ठप्प रहा। दौलतपुर, खजुरिया, मुड़ेरा व नया खेड़ा गांवों के इरफान, राकेश कुमार, नरेश कुमार द्विवेदी, मनोहर कुशवाहा, पंकज पाल, कृपाल सिंह व राम सजीवन तथा अरमान आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से दौलतपुर संपर्क मार्ग मोड़ पर रैंप के निर्माण हेतु संबंधित ठेकेदार को निर्देश देने की मांग उठाई है।