चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो
फतेहपुर आज 04 फरवरी को जनपद के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के भेवली पोस्ट मिस्सी के रहने वाले पीड़ित सगीर अहमद पुत्र अजकार अहमद ने मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर अवगत कराया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज बस स्टॉप के पास रहने वाले अब्दुल बारी पुत्र अब्दुल समद ने 2015 में निकली पुलिस भर्ती में पीड़ित के भाई तौहीद अहमद एवं भांजा अरबाज खान का चयन कराने के लिए करीब उनसे 10 लाख रुपए लिए थे और उनके द्वारा पुलिस भर्ती में चयन नहीं कराया गया है और न ही अभी तक पैसे वापस नहीं किया।पीड़ित ने बताया कि कई बार मांगने पर उसके द्वारा एक–एक लाख रुपए दिए गए बाकी के पैसे वापस नहीं किए जा रहे हैं और दबंगों के द्वारा पीड़ित के साथ गाली गलौज किया जा रहा है तथा रेप के झूठे मुकदमे में फंसाए जाने की लगातार धमकी दे रहे हैं।पीड़ित के अनुसार उसके द्वारा कई बार संबंधित कोतवाली एवं पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई।
जिस पर पीड़ित दबंगों से परेशान होकर मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है।जिस पर फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराते हुए दबंगों पर कानूनी कार्यवाही किए जाने के लिए कहा है।।