राशन कार्ड के आभाव में दस हजार दिव्यांगो की रोकी गयी थी पेंशन।
*विशेष संवाददाता विनय प्रकाश मिश्रा।*
*कानपुर।* राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में प्रदर्शन कर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विनय उत्तम के माध्यम से निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा| ज्ञापन मे रासन कार्ड के आभाव में दस हजार दिव्यांगजनो की रोकी गयी पेंशन तत्काल उनके खातों में भिजवाने,कि मांग रखी गयी इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये शासन ने सभी दिव्यांगजन की पेंशन जारी कर दी|दिव्यांगजन का गरीबी रेखा का आय प्रमाण पत्र बनवाने, बधिर दिव्यांगजन के लिए बेरा जांच की सुविधा उपलब्ध करवाने कि मांग भी किया| मांग पूरी न हुयी तो 4 सितम्बर की निदेशालय का घेराव करने की चेतावनी दी गयी| राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि शासन स्तर के अधिकारी दिव्यांगजनो को परेसान करने के लिए हर वर्ष नया नियम लेकर आते हैं जिससे दिव्यांगजनो को परेसानी का सामना करना पड़ता है| वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि मांगो पर तत्काल कार्यवाही नहीं कि गयी तो 4 सितम्बर को लखनऊ मे दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय उत्तर प्रदेश के कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जायेगा| प्रदर्शन में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, अशोक कुमार, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित,गौरव कुमार, बंगाली शर्मा, जितेन्द्र गुप्ता, विजय कुमार कुशवाहा, सीमा बाजपेई, अर्जुन कुमार आदि शामिल थे।