हमीरपुर ब्यूरो :–
सरकारी और सहकारी संस्थाओं में बीते दो सप्ताह से खाद नहीं आने से किसान परेशान हैं और यहां वहां से मंहगे दामों में खाद लेने के लिए मजबूर हैं। जिसका कस्बे के फुटकर व्यापारी जमकर फायदा उठा रहे हैं और डीएपी अठ्ठारह सौ रुपए, नवरत्ना डीएपी ₹1600,एनपी ₹1500 में बेचकर किसानों की जेबें काटकर अपनी जेबें भर रहे हैं। इस बारे में जिला कृषि अधिकारी डाक्टर हरीशंकर ने बताया कि जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
वहीं किसानों का कहना है कि राजनीतिक दल विशेष के छुटभैया नेताओं द्वारा किसानों को पकड़ पकड़ कर सदस्यता दिलाने वाले कथित नेता अब खाद के लिए परेशान किसानों के दर्द में मरहम लगाने के समय फरार हैं।एक पखवाड़े से सरकारी और सहकारी संस्थाओं में डीएपी खाद नहीं आने पर किसानों की परेशानी बढ़ गई है।जबकि दूकानदार बाजार से ब्लैक में खाद लेने पर मजबूर हैं।