*लेखपाल की लापरवाही से जिंदा व्यक्ति को मृतक दिखाकर दूसरे के नाम करा दी वरासत*
*चर्चा आज की*
*रिपोर्ट रमाकांत तिवारी* *शंकरगढ़ प्रयागराज*
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा शिवराजपुर में एक अजीबो-गरीब मामला प्रकाश में आया है। जहां एक गरीब दलित आदिवासी को मृतक दिखाकर उसकी भूमि धरी जमीन को हल्का लेखपाल ने यादव परिवार को वरासत कर दिया। शिवराजपुर निवासी केदार आदिवासी पुत्र लालता आदिवासी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी 0. 17 10 हेक्टेयर जमीन गाटा संख्या 982 को लेखपाल ने अपनी कानूनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए मुझे मृतक दिखाकर विजय राज यादव आदि निवासी बरौली तहसील करछना जनपद प्रयागराज के नाम 25 जनवरी 2021 को बिना ग्राम प्रधान से जानकारी लिए वरासत कर आदेश पारित करा दिया। जानकारी होने पर ग्राम प्रधान व मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है कि उस समय हल्का लेखपाल रहे गंगा प्रसाद यादव मामले को संज्ञान में लेकर सुधार नहीं करवाते हैं तो न्यायालय के समक्ष न्याय के लिए लेखपाल को कटघरे में खड़ा हो जवाब देना पड़ेगा। इससे साफ जाहिर है कि राजस्व विभाग में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। चंद पैसों के खातिर कर्मी अभिलेखों के साथ छेड़छाड़ करने से नहीं चूक रहे हैं। यही नहीं भूमि की पैमाइश में भी उनकी भूमिका को लेकर अक्सर सवाल उठाते रहते हैं, उनकी इसी कार्य शैली से गांव में भूमि विवाद बढ़ रहे हैं इन झगड़ों में लोगों की जान तक जा रही है। ऐसी मैं देखने वाली बात यह होगी कि गरीब को कब और कैसे न्याय मिलेगा। इस बाबा तू जब तक कालीन रहे हल्का लेखपाल गंगा प्रसाद यादव से बात की गई तो उनका कहना था कि तकनीकी त्रुटियों की वजह से वरासत दूसरे के नाम हो गया है जिसको तत्काल मलकाना हक केदार आदिवासी पुत्र लालता आदिवासी के पक्ष में कराया जाएगा।