मुंबई: विदेशी शेयर बाजारों से आए मिले-जुले संकेतों के बीच शुक्रवार को सुबह के सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिर कर खुले। उसी समय यह दिन का निचले स्तर पर आ गया। बीएसई सेंसेक्स जैसे प्रमुख सूचकांक लगभग 300 अंक तक गिर गए। एनएसई निफ्टी 50 भी गिर कर खुले। आज, टाटा मोटर्स और सिप्ला जैसी प्रमुख कंपनियों के साथ-साथ ब्रॉडर मार्केट वाली फर्मों जैसे पॉलीकैब इंडिया, कोलगेट पामोलिव आदि में लाभ के आसार हैं।
शुक्रवार, 12 मई, 2023 को इन ट्रेंडिंग शेयरों पर रखें नजर:
Eicher Motors: आयशर मोटर्स ने कंपनी के रिस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट्स प्लान, 2019 (RSU प्लान) के तहत 1,31,900 प्रतिबंधित स्टॉक यूनिट जारी किए हैं। इसी के साथ आयशर मोटर्स के शेयर 6% से अधिक बढ़ गए। इसके साथ ही वॉल्यूम में 9.5 गुना का उछाल आया। शेयर अपने 52-सप्ताह के करीब 3632 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।
पराग मिल्क फूड्स: कंपनी ने घोषणा की कि ICRA ने कंपनी की क्रेडिट सुविधाओं के लिए, लांग टर्म क्रेडिट में सुधार किया है। इस वजह से आज के कारोबारी सत्र में पराग मिल्क फूड के शेयर में 5.43% की तेजी आई और यह 105.20 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहा है।