अंबाला। थाना मुलाना क्षेत्र में एक डंपर बिजली की तार से टकरा गया, जिससे लगी आग में चालक जिंदा जल गया। चालक की पहचान बलजीत सिंह निवासी गांव जलूबी के रूप में हुई है। मौके पर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू जरूर पाया, लेकिन चालक को बचने का मौका तक नहीं मिला।




पुलिस ने इस मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसा शनिवार-रविवार देर रात मुलाना थाना क्षेत्र के दोसड़का के पास सर्विस लेन पर करीब तीन बजे का है।
चालक डंपर में रेत लोड करके ला रहा था। उसके द्वारा डंपर का पिछला हिस्सा लीवर से उठाया गया, ताकि रेत को उतारा जा सके।
ट्रक से नीचे उतरते ही गई चालक की जान
लेकिन पिछले हिस्से को नीचे करना वह भूल गया। उसकी यही भूल जान पर बन आई। चालक ने जब डंपर को चलाया तो पिछला हिस्सा तारों से टकरा कर वहीं अटक गया। यह देखने के लिए जैसे ही वह नीचे उतरा और पैर जमीन से टकराया तो वह अर्थ के संपर्क में आ गया।
देखते ही देखते ट्रक आग के गोले में बदला
जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते ट्रक आग के गोले में बदल गया। साथ ही जलकर राख हो गया। शव भी पूरी तरह से जल गया।
