अपर पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर माँ चण्डिका देवी मन्दिर प्रांगण में कन्या भोज कार्यक्रम के दौरान देवी स्वरूप कन्याओ को कन्या भोज कराया गया एवं मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरुक-
आज दिनांकः- 11.10.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक महोबा, श्रीमती वन्दना सिंह द्वारा थाना कोतवाली नगर महोबा क्षेत्रअन्तर्गत माँ चण्डिका देवी मन्दिर प्रांगण में शारदीय नवरात्रि की महानवमी के पावन अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित ‘कन्या पूजन’ उपहार वितरण समारोह में देवी स्वरूप कन्याओं को मिशन शक्ति अभियान के बारे में जागरुक किया गया एवं नवरात्र पर्व के उपलक्ष्य में कन्या पूजन, कन्या भोज कराते हुए कन्याओं को उपहार वितरण किया गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री अशोक कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री रामप्रकाश, उपजिलाधिकारी सदर श्री जितेन्द्र सिंह, डीपीओ सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति फेज – 5.0 के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके सशक्तिकरण हेतु शासन द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,निराश्रित महिला पेंशन योजना ,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, अभ्युदया योजना इत्यादि की जानकारी प्रदान की गई एवं विपरीत परिस्थितियों में उनकी सहायतार्थ प्रचलित विभिन्न हेल्प लाइन नंबर -:1098 चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर, 1090 महिला हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकाल, 102 स्वास्थ्य सेवा नंबर,108 एम्बुलेंस नंबर, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर, 1930 साइबर हेल्प लाइन नंबर आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई व पम्पलेट व गिफ्ट वितरित किए गये ।