ललितपुर। विकास भवन सभागार में डीएम की अध्यक्षता में कृषि विभाग से संचालित समस्त योजनाओं में 10 हजार रुपये से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्र/रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेन्टर, ग्रामीण उद्यमी, एवं इत्यादि की ई-लाटरी की प्रक्रिया समस्त विकास खण्डवार सम्पन्न की गयी। ई-लाटरी में सर्व प्रथम प्रत्येक यंत्र हेतु मोकड्रिल किया गया तदोपरान्त कृषकों की चयन प्रक्रिया की गयी, जिसमें कृषि यंत्रो पर चयनित लाभार्थियों को पात्रता के आधार पर 40 से 50 प्रतिशत अनुदान एक निश्वित धनराशि की सीमा तक देय है। जिसमें डीडी कृषि वसंन्त कुमार दुबे, केवीके अध्यक्ष मुकेशचन्द्र, प्रगतिशील कृषक सुरेश कुमार, कृषि अधिकारी प्रतिनिधि शैलेन्द्र जोशी, एलडीएम प्रतिनिधि मुकेश पटेल, उद्यान अधिकारी प्रतिनिधि रंजीत यादव, एनआईसी प्रतिनिधि आकाश वर्मा, जेई प्रवेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)