महाशिरात्रि पर शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर आएंगे। इसको लेकर यातायात के लिए यातायात पुलिस ने अलग व्यवस्था की है। यातायात थाना प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि जहां शुक्रवार शाम 6 बजे से उज्जैन कोटा रोड स्थित मुख्य गेट से सिर्फ पैदल भक्तों प्रवेश दिया जाएगा। वहीं विकलांग बुजुर्गो के मंदिर तक पहुंचने के लिए ई-रिक्षा उपलब्ध रहेगा।
मुख्य पार्किंग स्थल पर पहुंचने के लिए जेल के पास से कच्चे मार्ग उज्जैन कोटा रोड का उपयोग किया जा सकेगा। शहर से जेल रोड का उपयोग कर मुख्य पार्किंग स्थल पर पहुंच सकेंगे, मंदिर पर आने वाले ट्रेक्टर, पिकअप, बस, मैजिक और अन्य लोडिंग वाहनों को जिला जेल व आरामशीन से लगे मैदान में तो छावनी क्षेत्र से मंदिर जाने वाले वाहन चालकों अपना वाहन मांगलिक भवन परिसर व दरबार कोठी से लगी जैन समाज भूमि पर पार्क करना होगा।
जेल रोड़ पर कोई भी वाहन खड़ा न करें अन्यथा पुलिस कार्रवाई करेगी। कसाई डेहरिया से आने वाले वाहन उसी मार्ग पर यज्ञशाला के पास बनी पार्किंग का उपयोग करेंगे। मुख्य पार्किंग स्थल में पंचायत भवन, हेलीपेड ग्राउंड पर और वेअरहाउस खुले बाड़ों में वाहन पार्क के साथ उज्जैन कोटा रोड पर पार्किंग स्थल और नया बस स्टैण्ड व मिडवेट्रीट के समीप स्थल का वाहन पार्क के लिए किया जा सकेगा।