*सतना जिले में ई ऑफिस की शुरुआत*
*ट्रायल रन शुरू। जल्द होगा गो लाइव*
*सतना जिले में ई-ऑफिस पोर्टल पर पहली ई-फाइल मूव की गयी* कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस. एवं अपर कलेक्टर स्वप्निल . वानखेड़े के मार्गदर्शन में जिला पंजीयक डॉ. कीर्ती सिंह बघेल ने पहली ई-फाइल को ई-ऑफिस पोर्टल पर मूव किया। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी परमीत कौर, ई-दक्ष केन्द्र के प्रशिक्षक डॉ. ऋतुराज रूसिया, पंजीयक कार्यालय के लिपिक अक्षय सिंह एवं विवेक त्रिपाठी उपस्थित रहे।





