संसद में पेश होने के बाद होगा प्रेस कांफ्रेंस
संसद में वित्त मंत्री के आर्थिक समीक्षा पेश करने के बाद करीब दो बजे दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर (Chief Economic Adviser (CEA) डॉक्टर वी अनंत नागेश्वरन (Dr V Anantha Nageswaran) प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इस दौरान वे आर्थिक समीक्षा की बारीकियों को उजागर करेंगे।
क्या होता है इकॉनोमिक सर्वे ?
अर्थव्यवस्था (Economy) की स्थिति की जानकारी देने और नीतिगत ‘नुस्खे’ सुझाने के लिए केंद्रीय बजट से पहले संसद में आर्थिक समीक्षा (Economic Survey) पेश की जाती है। इसे सरल शब्दों में समझें तो आर्थिक सर्वे देश की अर्थव्यवस्था की सेहत का लेखा-जोखा होता है। सरकार इस दस्तावेज के जरिए यह बताती है कि देश की इकनॉमी किस स्थिति में है। सरकार की योजनाएं कितनी तेजी से आगे बढ़ रही हैं। पूरे साल डेवलपमेंट का क्या ट्रेंड रहा। किस क्षेत्र में कितना निवेश हुआ। योजनाओं को किस तरह अमल में लाया गया आदि। बजट से एक दिन पहले आने वाली आर्थिक समीक्षा में सबकी नजर जिन पर होती है, उनमें से एक है अगले वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का अनुमान।
कौन तैयार करता है इकनॉमिक सर्वे
इकनॉमिक सर्वे मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) के नेतृत्व वाली टीम द्वारा तैयार किया जाता है। इस टीम में CEA के साथ वित्त और आर्थिक मामलों के जानकार शामिल रहते हैं। सरकार ने अर्थशास्त्री वी अनंत नागेश्वरन (V. Anantha Nageswaran) को हाल ही में नया सीईए (Chief Economic Advisor) नियुक्त किया है। उन्होंने के वी सुब्रमण्यम की जगह ली है, जिनका तीन वर्ष का कार्यकाल दिसंबर 2021 में पूरा हो गया था।
कहां देखें इकोनॉमिक सर्वे लाइव
आप भले ही संसद में नहीं जा पाएं, लेकिन आप घर बैठे ही इकोनॉमिक सर्वे लाइव देख सकते हैं। इसका लाइवस्ट्रीम livestream सरकार के सभी ऑफिसियल चैनल, संसद टीवी, पीआईबी इंडिया आदि पर किया जाएगा।