ब्यूरो चीफ महोबा मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान एक व्यापक और दूरदर्शी पहल है जिसका उद्देश्य महिलाओं/बालिकाओं एवं बच्चों को सुरक्षा, संरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए सशक्त बनाना है। शासन और पुलिस विभाग द्वारा इस अभियान की शुरुआत के साथ ही इस दौरान 09 अभियान शामिल किये हैं- इन्ही अभियानों में से गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी हेतु रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाल गृहों व एनजीओ द्वारा संचालित आश्रय गृहों आदि का भौतिक निरीक्षण कर गुमशुदा/अपहृतों को पुनर्वासित करने के लिये अभियान “ऑपरेशन खोज” चलाया जा है तथा बालश्रम, भिक्षावृत्ति एंव बाल विवाह के विरुद्ध बालक/बालिकाओं को अवमुक्त कराने हेतु “ऑपरेशन बचपन” चलाया जा रहा है।




– पुलिस अधीक्षक महोबा पलाश बंसल के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनपद महोबा में शारदीय नवरात्र से प्रारम्भ हुए मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद महोबा पुलिस के अथक मेहनत, लगन, प्रयास कर सर्विलांस के माध्यम से ऑपरेशन खोज के तहत 31 (28 बालिग एवं 03 नाबालिग) गुमशुदा/अपहृतों को सकुशल बरामद करते हुए उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है, सभी ने प्रसन्नचित होकर जनपद महोबा पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है।
– इसी प्रकार ऑपरेशन बचपन के तहत थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग यूनिट व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनपद महोबा के विभिन्न प्रतिष्ठानों, मिठाई की दुकानों, ढ़ाबों, ऑटो मोबाइल की दुकानों, गैराजों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । उक्त अभियान के दौरान 42 बच्चों (बाल श्रमिकों) को कार्य करते हुए पाया गया । इन बाल श्रमिक बच्चों को अपनी संरक्षा में लेकर उनके परिजनों को सुपुर्द करते हुए हिदायत दी गई कि बच्चों से भविष्य मे बाल श्रम न करायें तथा सम्बन्धित प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में नियमानुसार नोटिस जारी कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश होने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
इस अभियान के दौरान दुकानदारों/जनता के लोगों को बालश्रम न कराने पर जोर दिया गया तथा सार्वजनिक स्थानों/ मिठाई की दुकान, रेस्टोरेंट/ढ़ाबा, ब्रेकरी, आटो मोबाइल की दुकान, गैराज आदि स्थानों पर बालश्रम न कराने से सम्बन्धित पोस्टर चस्पा कर तथा इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्प लाइन नंम्बरों 108, 112, 1090, 1930,1098,1076,181 आदि के सम्बन्ध में लोगों को जागरुक किया गया ।
