सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने कहा है कि विकास यात्रा से सरकार हर घर-हर परिवार तक पहुँचने का प्रयास कर रही है। किसी कारण से कोई व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित है, तो उसे चिन्हित कर योजनाओं का लाभ दिलाना विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। मंत्री डॉ. भदौरिया ने गुरुवार को भिण्ड जिले के अटेर विकासखण्ड के ग्राम पावई, बिरगवाँ, पाली और पिथनपुरा में ग्राम विकास यात्रा में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण किया, योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र प्रदान किये और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।
मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि जिले का हर गाँव आत्म-निर्भर हो। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि गाँव का एक भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश आज बीमारू राज्य नहीं, बल्कि विकसित राज्य की श्रेणी में आ खड़ा हुआ है, विकास की इस यात्रा का श्रेय नि:संदेह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को जाता है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील मुख्यमंत्री ने गरीबी एवं कुपोषण उन्मूलन, गरीब बेटियों के विवाह और जिनका कोई नहीं है उनके लिये संबल जैसी अभूतपूर्व योजनाओं को सफलता से लागू कर जरूरतमंदों को लाभान्वित किया है।
मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि अनाज के लिए कृषि सबसे जरूरी है और कृषि के लिए सिंचाई आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अटेर क्षेत्र की कनेरा सिंचाई परियोजना को पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति मिल गई है। परियोजना का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा। परियोजना से अटेर क्षेत्र की लगभग 15 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी।
मंत्री डॉ. भदौरिया ने ग्राम पावई में विकास यात्रा रथ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने जल कलश-यात्रा का पूजन किया। मंत्री डॉ. भदौरिया ने ग्राम पावई में 27 लाख 77 हजार, ग्राम विरगवां में 33 लाख 18 हजार, ग्राम पाली में 24 लाख 15 हजार और ग्राम पिथनपुरा में 17 लाख 41 हजार रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।