ललितपुर -भारतीय जनता पार्टी की ललितपुर इकाई की सदस्यता पर्व 2024 के अन्तर्गत मण्डल चुनाव को लेकर द्वितीय चरण की कार्यशाला आज हाईवे स्थित कार्यालय पर आयोजित हुई।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने की एवं संचालन जिला महामंत्री बंशीधर श्रीवास ने किया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला चुनाव अधिकारी रामचंद्र मिश्रा उपस्थित रहे। शुरुआत में जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि ललितपुर में 1063बूथ है और हम बड़े गर्व के साथ बताना चाहते हैं कि हम लगभग पूरे वूथों का सांगठनिक गठन कर चुके हैं।इसकी सूची जिला कार्यालय के आम पट पर भी चस्पा कर दी गई है।आज की कार्यशाला आगामी सांगठनिक चुनाव के बारे में चर्चा करने के लिए आयोजित की गई है।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री काशी प्रांत राम चंद्र मिश्र ने कहा कि बहुत ख़ुशी की बात है कि हर चुनाव अधिकारी की पत्रावली एक से एक बढ़ कर एक है जिसमें सुदामा प्रसाद दुवे ने जो पत्रावली प्रस्तुत की है वह प्रदेश स्तरीय है।अब मण्डल चुनाव अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है कि मण्डल में चुनाव निष्पक्ष तथा भरसक सामंजस्यता पूर्ण हो । इसके लिए मण्डल चुनाव अधिकारी को हमारे विचार परिवार के लोगों, पूर्व पदाधिकारियों से भी वार्ता करके एक अच्छा वातावरण खड़ा करना होगा और व्यवस्थित चुनाव कराके किसी निष्ठावान, लगनशील कार्यकर्ता को पदाधिकारी बनाना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के संगठन में मण्डल अध्यक्ष पचास साठ बूथों का सांगठनिक मालिक होता है अगर वह सागठानिक रुप से बहुत मजबूत होगा तो निश्चित तौर भारतीय जनता पार्टी भी वहां मजबूत होगी । उन्होंने कहा कि मण्डलों के चुनाव को लेकर हर मण्डल में सात तारीख को ग्यारह बजे एक मण्डलीय स्तर की कार्यशाला होगी जिसमें प्रत्येक बूथ अध्यक्ष को अनिवार्य रुप से उपस्थित रहना होगा। मण्डल चुनाव में सहभागिता हेतु कार्यकर्ताओं का आधार कार्ड और भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्यता होना अनिवार्य होगी । इसके साथ ही दो वार से अधिक का मण्डल अध्यक्ष एवं जो पैंतालीस साल से ऊपर का कार्यकर्ता हैं वह इस चुनाव में नामांकन नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा प्रस्तावक एवं समर्थक बूथ अध्यक्ष ही मान्य होंगे । इसके लिए मण्डल चुनाव अधिकारी के साथ अन्य कार्यकर्ताओ को भी लगाया गया है।इस कार्यशाला में ग्यारह दिसम्बर को मण्डल अध्यक्ष चुनाव कराए जाने की घोषणा की गई।इस अवसर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने कहा कि हम सब को चुनाव के साथ साथ कुछ अन्य कार्यक्रम भी करने हैं जैसे छै दिसम्बर को बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस तथा पच्चीस दिसम्बर को अटल जी का जन्म दिन सुशासन दिवस के रुप में, छब्बीस दिसंबर को वीर बाल दिवस और छब्बीस जनवरी को गणतंत्र दिवस इत्यादि पर्व पार्टी के निर्देशानुसार मनायेंगे। उन्होंने कहा कि सात तारीख को कार्यशालाओं में शत प्रतिशत उपस्थिति का प्रयास किया जाएगा।ये जो संगठन पर्व का समय है वह कार्यकर्ताओं के निखरने का समय है ।इस अवसर पर श्रम सेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी ने कहा कि हमारे सभी चुनाव अधिकारियों का दायित्व है कि वह ऐसा प्रयास करें कि निष्ठावान, ईमानदार,वफादार,और पार्टी के हित में लगातार करने बाले कार्यकर्ताओं को ही संगठन में दायित्व दिये जाने का प्रयास किया जाये ।साथ ही सामंजस्य बैठा कर सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चुनाव किया जाना चाहिए।
अन्त में जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि चुनाव के साथ साथ आगामी दिनों में पार्टी के उच्च नेतृत्व द्वारा जो कार्यक्रम हमें बताये गये हैं उन्हें हम बढ़ चढ़कर सहभागिता से मनायेंगे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन,श्रम सेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन सैदपुर,नगर पंचायत अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार मोंटी भैया,
निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड,बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह लोधी एड, पूर्व अध्यक्ष हरीराम निरंजन,सह चुनाव अधिकारी हरी सिंह बुंदेला, जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला, बलराम सिंह लोधी, जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सड़ैया,क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी, किसान मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय पटैरिया, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, जिला उपाध्यक्ष आशीष रावत, हरिश्चंद्र रावत,धर्मेन्द्र पाठक, बसंती लारिया,रतीराम सिंह निरंजन, किरण सैन,जिला मंत्री गौरव चौधरी, धर्मेश द्विवेदी,डा आर के विश्वकर्मा, रमेश कुशवाहा नझाई, अवतार सिंह लोधी, संदीप जैन एड सोजना,सुदामा प्रसाद दुवे,संदीप सिंह बुंदेला,डा दीपक चौबे, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी रावत,सुशील अग्निहोत्री गुड्डू,सुरेश प्रकाश कोंते, दिग्विजय सिंह लोधी मोंटी भैया,राजेश लिटौरिया,,मण्डल अध्यक्ष गण मनीष अग्रवाल, अरुण द्विवेदी, आशीष पंडा,देशपत कुशवाहा, भगवान सिंह निरंजन, दिवाकर चौबे, हरपाल सिंह सिसौदिया, बृजेश सिंह लोधी,मुलायम सिंह लोधी, कुंजन सिंह लोधी एड, कल्याण सिंह लोधी, देवेन्द्र तिवारी, अमरेश लोधी गोरा,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नीतेश संज्ञा, सुनील मिश्रा, रामस्वरूप पटैल, दिवाकर चौवे,रवि खरे, जिला कार्यालय प्रभारी शशिशेखर पांडेय, जगभान सिंह राजपूत,हरेन्द्र प्रताप सिंह बुंदेला, रामस्वरूप निरंजन, दीपक पाराशर, दीपेंद्र सिंह,आदि उपस्थित रहे।




