*बिजली की चोरी कर चलाई जा रही ए.सी., सरकारी राजस्व को पहुंचाई जा रही क्षति*
*विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही… कब होगी बिजली चोरी की जांच कर कार्यवाही…*
*चित्रकूट.* मानिकपुर ब्लाक में बिजली की चोरी बड़ी मात्रा में की जा रही है विद्युत चोरी कर मनमाने तरीके से एसी चलाई जा रही है जिसपर विद्युत विभाग भी ध्यान नहीं दे रहा है जिसके चलते सरकारी राजस्व को बड़ी मात्रा में क्षति पहुंचाई जा रही है l
मानिकपुर ब्लाक में खण्ड विकास अधिकारी कक्ष, प्रमुख कक्ष, लेखाकर कक्ष, कमप्यूटर कक्ष व सहायक विकास अधिकारी कक्ष सहित अन्य जगह पर चोरी की बिजली से एसी चलाई जा रही है व सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाई जा रही है l
वहीं मानिकपुर विकास खण्ड में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी कमलाकर सिंह के कक्ष में भी बिजली की चोरी कर एसी चलाई जा रही है l
सबसे बड़ी सोंचने वाली बात यह है कि सरकार द्वारा सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाने वाले व सरकारी राजस्व की चोरी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए हैं लेकिन मानिकपुर विकास खण्ड में जिम्मेदार खण्ड विकास अधिकारी, प्रमुख क्षेत्र पंचायत, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), लेखाकर, कमप्यूटर आपरेटर सहित ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा विद्युत चोरी कर सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाने का काम किया जा रहा है l
अब देखना यह है कि ज़िला प्रशासन /विद्युत विभाग मानिकपुर विकास खण्ड में की जा रही विद्युत चोरी कर चलाई जा रही एसी के मामले की जांच कराकर बिजली चोरी की वसूली करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का काम करेगा या फिर विद्युत चोरी कर एसी चलाने का सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा यह एक बड़ा सवाल है l