हमीरपुर ब्यूरो :–
क्षेत्र में घरों और खेतों में जमकर जुआ हो रहा है ,जबकि कभी कभी पुलिस कुछ छोटे जुआरियों को पकड़ कर अपना गुडवर्क साबित कर देती है लेकिन गांधी की आंधी के चलते बड़े फड़ संचालित होते रहते हैं।
मौदहा कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक मोहित कुमार ने अपनी टीम के साथ नरायच के निकट भमौरा रोड से कुछ दूर झाड़ियों की आड़ में जुआ खेल रहे जयकरन, अलहम खान,छुटटन,मुमताज उददीन,गुमान सिंह, बालेश कुमार और अजीम उर्फ ईशा सभी निवासी नरायच को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों के पास से जामातलाशी और मालफड़ सहित लगभग बीस हजार रुपए बरामद किए गए हैं सभी के विरुद्ध जुए की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है।जबकि पुलिस ने कस्बे के क्योटरा मोहल्ला में एक घर में छापेमारी की जहां पर बड़ा जुआ हो रहा था।मोहल्ले में चर्चा है कि पुलिस ने लाखों रुपए का लेनदेन कर जुआरियों को छोड़कर मामला सुलटा दिया है।जो कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है।
वहीं दूसरी तरफ बिवांर थाना की पुलिस ने बीते बुधवार देर शाम थाना क्षेत्र के लोधामऊ गांव में बाहर खेतों में जुआं खेलते चार लोगों को पकड़ा।थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई थी।बताया चारों की तलाशी और फड़ से कुल 31 सौ रुपये बरामद किए गए और सभी को सम्बन्धित धारा में निरुद्ध कर निजी मुचलके पर छोड़ा गया।