अंबानी-अडानी का हाल
इस बीच फ्रांस के बर्नार्ड आरनॉल्ट (Bernard Arnault) 211 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। जेफ बेजोस 128 अरब डॉलर के साथ तीसरे, बिल गेट्स (122 अरब डॉलर) चौथे, वॉरेन बफे (114 अरब डॉलर) पांचवें, लैरी एलिसन (107 अरब डॉलर) छठे, स्टीव बामर (101 अरब डॉलर) सातवें, लैरी पेज (97.5 अरब डॉलर) आठवें, फांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स (93.3 अरब डॉलर) नौवें और सर्गेई ब्रिन (93.3 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर बने हुए हैं। मुकेश अंबानी (81 अरब डॉलर) इस लिस्ट में 12वें और गौतम अडानी (59.1 अरब डॉलर) 21वें नंबर पर हैं। गुरुवार को अंबानी की नेटवर्थ में 13.2 करोड़ डॉलर की गिरावट आई जबकि अडानी की नेटवर्थ 26.6 करोड़ डॉलर बढ़ी।