नई दिल्ली: दुनिया के दूसरे नंबर के रईस एलन मस्क (Elon Musk) के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। जब से उन्होंने ट्विटर (Twitter) खरीदा है, उनका हाल बेहाल होता जा रहा है। ट्विटर, टेस्ला कार (Tesla), स्पेसएक्स (SpaceX) जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) बुरे दौर से गुजर रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि उनके पास ट्विटर ऑफिस का किराया भरने तक के पैसे नहीं है। ट्विटर ऑफिस का किराया नहीं भरने के कारण उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है। इतना ही नहीं ट्विटर के दफ्तर का हाल बेहाल है।
कुछ हफ्ते पहले की बात थी, जब एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हुआ करते थे, लेकिन आज हालात ऐसे हैं कि वो ट्विटर के ऑफिस का किराया तक नहीं चुका पा रहे हैं। उन्होंने अमीरों की लिस्ट में तो वो फिसल ही गए हैं। अब खबर आ रही है कि वो ऑफिस का किराया तक नहीं चुका पा रहे हैं। ट्विटर के ऑफिस के बकाए को लेकर उन्हें नोटिस भेजा गया है। अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को में ट्विटर दफ्तर के मालिक ने एलन मस्क को नोटिस भेजा है। उन्हें डिफॉल्ट कर दिया गया है। कंपनी पर केस दर्ज कर दिया गया है।