

सेक्टर 2 विकास नगर स्थित इंस्टाकार्ट प्राइवेट लिमिटेड खुला है जो कि फ्लिपकार्ट के ग्रॉसरी स्टोर का वेंडर है, सोमवार 24मार्च को इंस्टाकार्ट प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन हुआ था जहां पर पहले दिन पहला ऑर्डर और 9घंटे डिलीवरी करवाने के बाद युवक को बिना किसी कारण बताए नौकरी से निकाल दिया गया, पीड़ित अभिषेक श्रीवास्तव जो कि अपने परिवार के भरन पोषण के लिया ola uber 2व्हीलर चलाकर जीवन व्यापन करता है अभिषेक बहुत दिन से एक प्राइवेट स्थाई नौकरी की तलाश में था,पीड़ित पूर्व में zepto में डिलीवरी करता था जहां डिलीवरी बॉय शक्ति और हिमांशु से जान पहचान हुई थी,जो वर्तमान में इंस्टाकार्ट प्राइवेट लिमिटेड में TL और ASM है पीड़ित का कहना है कि शक्ति,हिमांशु ने नौकरी देकर 1दिन काम करवाया फिर अपने मनमाने ढंग से ID बंद करवा दी पूछने पर शक्ति ने बोला फ्लिपकार्ट की सेंट्रल टीम ने बंद की है जिसके बाद मोबाइल नहीं उठा रहा है न ही कोई कारण बता रहा,पीड़ित की मां ने बताया कि अभिषेक कुछ दिन से बहुत टेंशन में था जिसके चलते घर पे रखी अज्ञात दवाएं खा कर खुदकुशी करने की भी कोशिश किया था,पीड़ित के परिवार का कहना है कि यू बिना किसी कारण बताए नौकरी से निकाल देना कहा का इंसाफ है? या तो नौकरी वापस दे या फिर शक्ति और हिमांशु पुख्ता सफाई दे की जिन कारणों की वजह से पीड़ित को नौकरी से निकाला गया है।



