*अभिनवप्रज्ञा महाविद्यालय में लगाया गया रोजगार मेला*
*मेला में आई चार कम्पनियों ने 57 को दिया रोजगार*
हमीरपुर ब्यूरो :–
मुस्करा विकासखण्ड क्षेत्र के लोदीपुर-निवादा स्थित अभिनवप्रज्ञा महाविद्यालय में बुधवार के दिन रोजगार मेला का आयोजन किया गया।रोजगार मेला का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय हमीरपुर के द्वारा किया गया था।रोजगार मेला सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर ढाई बजे तक चला।कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अथिति आए मुस्करा ब्लॉक प्रमुख वीरनारायण राजपूत और महाविद्यालय के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया और दोनों ने संयुक्त रूप से फीता काटा।
महाविद्यालय के प्राचार्य शिवमंगल तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेला में साक्षात्कार के लिए आईं चार कम्पनियों “प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन कानपुर” , “एसबीआई लाइफ इन्श्योरेंस हमीरपुर” , फ्रीडम इम्प्लॉयबिल्टी एकेडमी लखनऊ” और “कृष्णा मारुति प्रा0लि0 अहमदाबाद” में नौकरी के लिए कुल 95 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया जिनमें से चारों कम्पनियों ने क्रमशः 14 ,06 ,07 ,30 – कुल 57 का चयन किया।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के शैलेन्द्र सिंह ने किया।कार्यक्रम में अतिथि कम्पनियों में से फ्रीडम इम्प्लॉयबिल्टी एकेडमी के अभिवन श्रीवास्तव , एसबीआई लाइफ इन्श्योरेंस हमीरपुर के आशीष कुमार , प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के नन्दकिशोर व महाविद्यालय के ब्रजेन्द्र यादव ,आर्यन ,अमित श्रीवास्तव , आनंद विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।रोजगार पाने वाले युवकों के चेहरों में खुशी और संतोष देखा गया ,वहीं आयोजकों ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं।





