रोजगार सेवक तकनीकी सहायक सचिव की मनमानी विकास खण्ड बिसवां की ग्राम पंचायत,रुसहन व रुकनापुर में मनरेगा कार्य में जमकर कर रहे भ्रष्टाचार
मस्टर रोलो में एक व्यक्ति कई मस्टर रोल में किसी के पास नहीं दिखाई पड़ रहे फावड़ा तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक बताएं औजार फावड़ा डाली कहां
चर्चा आज की




सीतापुर
विकासखंड बिसवां की ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य में रोजगार सेवक तकनीकी सहायक सचिव प्रधान मिलकर जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं शासन की जनकल्याणकारी योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना को खुलेआम भ्रष्टाचार करके चैलेंज दे रहे हैं फिर भी जिम्मेदार मौन है आखिर यह किसके संरक्षण में फल फूल रहा भ्रष्टाचार, जब मीडिया टीम ग्राम पंचायत रुसहन पहुंची तो मौके पर कार्य पर 8 से 10 मजदूर मौजूद थे लेकिन मस्टर रोलों में 5 मस्टर रोल 50लेबर दिखाए गए थे एक-एक मस्टर रोल में कई महिलाएं व पुरुष अन्य मस्टर रोल में मौजूद थे जब ग्रामीणों से बात किया तो ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है इससे आगे टीम जब ग्राम पंचायत रुसहन पहुंची तो वहां पर कार्य पर कोई मौजूद नहीं था जिम्मेदारों के द्वारा किया गया भ्रष्टाचार कार्य बता रहे थे ग्राम पंचायत में एक काम 5 मस्टर रोल 50 लेबर मस्टर रोलो में दिखाए गए थे लेकिन जिम्मेदारों की भ्रष्टाचार के चलते ग्राम पंचायत में योजना जमीन पर उतरने से पहले ही समाप्त हो गई इसके बाद जब मीडिया टीम आगे ग्राम पंचायत रुसहन में पहुंची तो वहां का भी नजारा कुछ अलग नहीं था कार्य भ्रष्टाचार की ओर जिम्मेदारों की द्वारा दिए गए संरक्षण की गवाही दे रहे थे ग्रामीणों से जब बात की ग्रामीणों ने बताया कि बड़े पैमाने पर ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार हुआ है मनरेगा में लाखों की धनराशि प्रधान सचिव रोजगार सेवक तकनीकी सहायक ने मिलकर हड़प ली है जिम्मेदार मौन है आखिर जिम्मेदार क्या कुंभकरण की नींद सो गए एपीओ की सतत निगरानी व खंड विकास अधिकारी बिसवां की शक्ति के बावजूद कैसे हिम्मत कर पा रहे इन ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक तकनीकी सहायक प्रधान व सचिव भ्रष्टाचार करने की अब खंड विकास अधिकारी इस प्रकरण का संज्ञान लेकर दोषियों पर करेंगे सख्त कार्यवाही बना क्षेत्र में चर्चा का विषय
