रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक की मनमानी जिम्मेदार मौन होकर कर रहे मनरेगा में ग्राम पंचायत भरौना में जमकर भ्रष्टाचार
प्रधान व सचिव की मनमानी के चलते मनरेगा में लिखी जा रही भ्रष्टाचार की कहानी
चर्चा आज की




सीतापुर
विकासखंड गोंदला मऊ मे लाचारी कार्य प्रणाली के चलते एपीओ की सख्ती के बावजूद ग्राम पंचायत भरौना में रोजगार सेवक तकनीकी सहायक प्रधान सचिव द्वारा बड़े पैमाने पर मनरेगा के कार्यों में फर्जी हाजिरी लगाकर लूट की जा रही है लेकिन जिम्मेदार मौन बने हुए हैं आखिर मौन रखकर संरक्षण देने का कार्य करना सरकार की नियमावली के विपरीत है ग्राम पंचायत में एक कार्य पांच मस्टर रोल 40 लेबर दिखाए गए हाजरी में जब की कई मस्टर रोलो में कई महिलाएं व पुरुष मौजूद हैं जबकि एक से अधिक मस्टर रोल में एक महिला या पुरुष का फोटो होना नहीं चाहिए क्या जिम्मेदार यह भी नहीं देखते हैं जब ग्रामीणों से इस पर बात की गई तो ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मनरेगा से कराए गए ग्राम पंचायत के समस्त कार्यों में बड़े पैमाने पर एपीओ की सख्ती , नोटिस जारी करने के बाद भी रोजगार सेवक तकनीकी सहायक ने भ्रष्टाचार किया है प्रधान की मिलीभगत होने के कारण सरकार की योजनाएं धरातल पर उतरने से पहले फेल होती नजर आ रही है आखिर अब यह देखना है कि खण्ड विकास अधिकारी गोंदलामऊ व एपीओ इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर आम जनमानस को न्याय दिलाते हैं अथवा भ्रष्टाचारियों को अभय दान देकर खुलेआम भ्रष्टाचार करने की छूट दी जाएगी जिला सीतापुर में बना चर्चा का विषय
जब इस प्रकरण में एपीओ गोंदलामऊ से सम्पर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने बताया प्रकरण संज्ञान में आया है जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी
