Greater Noida। थाना ईकोटेक 1 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक जिला बदर बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया बदमाश पिछले 5 माह से जिला बदर चल रहा था।
ग्रेटर नोएडा जोन के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस सिरसा गोल चक्कर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान हरियाणा नंबर की एक होंडा सिटी कार को पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर कर चालक ने कार की गति बढ़ा दी और भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने जब कार का पीछा किया तो तेज गति से जा रही बदमाश की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार के रुकते ही उसमें से एक बदमाश तमंचा लेकर भागने लगा। पुलिस ने जब बदमाश को ललकारा तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया।
एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम टिंकू पुत्र धर्मपाल निवासी मोहल्ला मॉडल पुरिया कस्बा जेवर बताया। आरोपी ने बताया कि उसे करीब पांच माह पूर्व जिला बदर किया गया था। पकड़े गए जिला बदर टिंकू के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास,लूट, गैंगस्टर एक्ट के करीब एक दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं।
अवैध असलाह के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
इसके अलावा थाना दनकौर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे थे। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि दो बदमाश हथियारों से लैस होकर आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से गडाना पुलिया पर खड़े हुए हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बदमाशों को दबोच लिया। तलाशी में इनके पास से तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम आकाश पुत्र प्रेमचंद व राहुल उर्फ गुल्टा पुत्र श्योराज निवासी मोहल्ला सिरजेखानी कस्बा बिलासपुर दनकौर बताया। दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वह आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।