ललितपुर, अतिक्रमण के नाम पर दुकानों के ऊपर लगाए गए चद्दरों, चादरों को हटाते समय घायल हुए कर्मचारी की घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में भारी रोष, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को गुमराह करके हटाया गया अतिक्रमण, कार्रवाई किए जाने की मांग
महोदय,
नगर पालिका परिषद ललितपुर की टीम गत दिवस अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार जी के नेतृत्व में जेसीबी मशीन के साथ कैलगुआ तिराहे से अंब्रोसिया कॉलोनी तक अतिक्रमण हटाने पहुंची और उन्होंने साथ में लिए माइक से अनाउंस करते हुए तुरंत ही चद्दरों को एवं अतिक्रमण को 5 मिनट में हटाने का अनाउंस किया अन्यथा की स्थिति में जेसीबी मशीन से हटाने को कहा जिससे बाजार में अपरा तफरी मच गई व्यापारियों द्वारा सूचना दिए जाने पर व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और उनसे बिना सूचना के बिना चिन्हीकरण किये बिना, बिना समय दिए, व्यापार मंडल के साथ बिना बैठक के, व्यापारियों को बिना विश्वास में लिए अतिक्रमण ना हटा जाने का अनुरोध किया जिस पर अधिशासी अधिकारी पालिका द्वारा व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि दो-तीन दिन में जिलाधिकारी महोदय के साथ व्यापार मंडल की बैठक कर अतिक्रमण हटाया जाएगा आज केवल सूचना देकर एवं कैलगुआ रोड पर विद्युत कार्यालय के बाहर खोखो को व्यवस्थित करने के लिए विद्युत विभाग की बाउंड्री के बाहर व्यवस्थित करने के लिए चूना डलवा रहे हैं और उन्होंने कहा कि आप निश्चिंत रहें आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। हम लोगों के आने के पश्चात लगभग आधे घंटे बाद उन्होंने जेसीबी मशीन के साथ चद्दरों को निर्दयता के साथ तोड़ना शुरू कर दिया और व्यापारियों के लिए कोई समय नहीं दिया और इस तोड़फोड़ में कैलगुआ रोड स्थित एक व्यापारी का कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया जिससे क्षेत्र के व्यापारियों में पालिका प्रशासन की प्रति रोष व्याप्त हो गया और वह एकजुट होकर मौके पर रोष व्यक्त करने लगे सूचना पर सीओ साहब मौके पर पहुंचे और उन्होंने व्यापारियों से बातचीत की और उचित कार्रवाई का शासन दिया और अपने कार्यालय पर भी व्यापारियों से बातचीत की।
मान्यवर इस संबंध में प्रदेश चेयरमैन महेंद्र जैन मयूर ने अपर जिलाधिकारी श्री अंकुर श्रीवास्तव को मोबाइल पर बातचीत करके बताया था कि पालिका परिषद ललितपुर बिना सूचना के अतिक्रमण हटाने पहुंची है जिसे रोका जाना चाहिए किंतु संगठन को यह प्रतीत होता है कि उच्च अधिकारियों के निर्देशों के अवहेलना करते हुए कार्रवाई की गई है जिसकी व्यापार मंडल कटु शब्दों में निंदा करता है और अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के किए गए नुकसान की मांग जिला प्रशासन से करता है और भविष्य में व्यापारियों और व्यापार मंडल को विश्वास में लिए बिना, बिना समय दिए, बिना चिन्हीकरण किए बिना अतिक्रमण अभियान न चलाएं जाने की मांग और अनुरोध करता है यदि भविष्य में अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का अहित किया गया तो व्यापार मंडल इसे स्वीकार नहीं करेगा और आंदोलन की आवश्यकता पड़ेगी तो इससे भी नहीं चूकेंगे। गत दिवस बिना सूचना के की गई तोड़ फोड़ और घायल हुए कर्मचारी व्यापारियों के हुए नुकसान, दोषी कर्मचारियों अधिकारियों के विरुद्ध करवाई की मांग करते हैं
जिलाधिकारी को ज्ञापन देते समय प्रदेश चेयरमैन महेंद्र जैन मयूर, जिला अध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी, अनिल जैन अंचल, नगराध्यक्ष महेश जैन मोनू, अनिल जैन बवड़ी, अशोक अनोरा, मुकेश परवार,अभय जैन एडवोकेट, रोहित शिवाजी, ब्रिजेन्द्र साहू, राजकुमार साहू, धमेंद्र झा, लालू, संजीव सोरया,राजू,सोनू झा, विशाल समैया, मयंक पनगैरिया, महेंद्र साहू, सत्यम साहू, राजीव जैन,महीप साहू, अतुल साहू, रामकिशन साहू, संजय झा,शुभम, जीत सिंह,निखिलेश, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।