इंदौर में गुरुवार को संपन्न पांच दिनी प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, अस्पतालों, बाहर से आए अतिथियों के ठहरने के होटलों, प्रमुख बाजारों इत्यादि में बिजली आपूर्ति की विशेष व्यवस्था की गई थी। इसके लिए शहर के 125 और इंदौर देहात के 25 कर्मचारी, अधिकारी विशेष रूप से तैनात किए गए थे। सभी ने दिन-रात सेवाएं देकर गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति बरकरार रखी। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक(एमडी) श्री अमित तोमर ने सभी कर्मचारियों, अधिकारियों के कार्य की प्रशंसा की है।