मुल्तान टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 355 रन का टारगेट दिया। जवाब में स्टंप्स तक पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर 198 रन बना लिए हैं। सऊद शकील (54) और फहीम अशरफ (3) नाबाद है। यानी पाकिस्तान को अब जीत के लिए 157 रन की जरूरत है। लक्ष्य का पीछा करने के लिए पाकिस्तान के पास 2 दिन का समय है। वहीं, इंग्लैंड को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए। पिच से स्पिनर्स को मदद मिल रही है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए आगे की राह आसान नहीं होगी।
हैरी ब्रूक ने जमाया शतक
इंग्लैंड
ने तीसरे दिन इंग्लैंड ने 202/5 से आगे खेलना शुरू किया। हैरी ब्रूक ने
शतक जमाया। उन्होंने 108 रन बनाए। कप्तान बेन स्टोक्स 41 रन बनाकर पवेलियन
लौटे। ऑली रॉबिंसन 3, मार्क वुड 6 और जेम्स एंडरसन 4 रन बनाकर आउट हो गए।
जैक लीच (0) के साथ नाबाद थे। पाकिस्तान की तरफ ने दूसरे दिन 3 विकेट लेने
वाले अबरार को तीसरे दिन 1 विकेट मिला। वहीं जाहिद महमूद के हाथ 3 और
मोहम्मद नवाज को एक विकेट मिला।
दूसरी पारी में नहीं चले बाबर
लक्ष्य
का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने दूसरी पारी में अब तक 198 रन जोड़े।
अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान ओपनिंग करने उतरे। शफीक (45) और रिजवान
(30) रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान
बाबर आजम नहीं चले। वे 1 रन बनाकर आउट हो गए। ऑली रॉबिंसन ने उन्हें बोल्ड
किया। इमाम उल हक ने 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सऊद शकील (54) और फहीम
अशरफ (3) नाबाद है। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, ऑली रॉबिंसन ,जैक लीच और
मार्क वुड को 1-1 विकेट मिला।