17 साल बाद पाकिस्तान दौरा कर रही इंग्लैंड की टीम ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज जीत ली है। उसने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 26 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने 22 साल बाद पाकिस्तान को उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराया है। इससे पहले उसने 2001 में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीती थी।
यह सीरीज गंवाने के साथ ही पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल की रेस से बाहर हो गया है। वह पॉइंट टेबल में छठे पायदान पर है। उसके 42.42 % पॉइंट हैं। जबकि इंग्लैंड जीत के साथ 5वें नंबर पर आ गया है। अंग्रेजों के 44.44% अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया पहले, साउथ अफ्रीका दूसरे, श्रीलंका तीसरे और इंडिया चौथे नंबर पर है।
सोमवार को मुल्तान में अंग्रेजों ने आखिरी पारी में पाकिस्तान को 102.1 ओवर में 328 रन पर ऑलआउट कर दिया। पाक की ओर से सउद सकील ने सबसे ज्यादा 94 रन बनाए। जबकि इमाम उल हक ने 60 रनों का योगदान दिया। ओपनर अब्दुल्लाह शकील और मोहम्मद नवाज ने एक समान ने 45-45 रन की पारियां खेलीं। वहीं, मोहम्मद रिजवान ने 30 रन जोड़े।
इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने आखिरी पारी में 4 विकेट चटकाए। ओली रोबिन्सन और जिमी एंडरसन को 2-2 विकेट मिले।
पाक टीम ने 198/4 के स्कोर से चौथे दिन की शुरुआत की। उसे अंतिम पारी में जीत के लिए 355 रनों का टारगेट मिला था।
मार्क वुड की शानदार गेंदबाजी
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज
मार्क वुड ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 21 ओवर में 65 रन देकर 4 विकेट
चटकाए। वुड ने अब्दुल्लाह, नवाज, शकील और जाहिद मोहम्मद को आउट किया।
हैरी ब्रूक ने जमाया शतक
इंग्लिश
टीम की ओर से दूसरी पारी में हैरी ब्रूक ने शतक जमाया। उन्होंने 108 रन
बनाए। कप्तान बेन स्टोक्स 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऑली रॉबिंसन 3, मार्क
वुड 6 और जेम्स एंडरसन 4 रन बनाकर आउट हो गए। जैक लीच (0) के साथ नाबाद थे।
पाकिस्तान की तरफ जाहिद महमूद ने 3 विकेट लिए।
नहीं चले बाबर
लक्ष्य
का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने दूसरी पारी में अब तक 198 रन जोड़े।
अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान ओपनिंग करने उतरे। शफीक (45) और रिजवान
(30) रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान
बाबर आजम नहीं चले। वे 1 रन बनाकर आउट हो गए। ऑली रॉबिंसन ने उन्हें बोल्ड
किया। इमाम उल हक ने 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सऊद शकील (54) और फहीम
अशरफ (3) नाबाद है। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, ऑली रॉबिंसन ,जैक लीच और
मार्क वुड को 1-1 विकेट मिला।