आगरा। राम बारात और जनकपुरी महोत्सव के दौरान यातायात व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस ने 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक शहर में यातायात मार्ग में काफी परिवर्तन किए हैं।
संजय प्लेस पर सजी है जनकपुरी
जनकपुरी आयोजन के दौरान यातायात का दबाव ज्यादा बढ़ने पर आवश्यकतानुसार आन्तरिक मार्ग परिवर्तन भी किया जाए किया जायेगा।
वाहनों की भीड़ के हिसाब से पालीवाल पार्क पुलिस चौकी तिराहा पर बैरियर लगाकर संजय प्लेस की ओर आने वाले वाहनों को सुल्तानगंज की पुलिया की ओर भेजा जाएगा।
घटिया आजम खां चौराहे पर बैरियर लगाकर संजय प्लेस पानी की टंकी तिराहा और सेंट पीटर्स कालेज की ओर जाने वाले वाहनों को खटीक पाड़ा से रघुनाथ टाकीज होते हुए सेंट जाेंस चौराहे होकर निकाले जाएंगे।
हरीपर्वत चौराहे पर बैरियर लगाकर सेंट पीटर्स की ओर जाने वाले वाहनों को एम.जी.रोड होकर जाना होगा।
सूरसदन तिराहे पर बैरियर लगाकर पालीवाल पार्क की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।
जीवनी मण्डी से गधा पाड़ा होकर सूरसदन की ओर जाने वाले वाहनों को पालीवाल पार्क गेट (यमुना द्वार) से निकाला जाएगा।
मदिया कटरा, सुभाष पार्क, पचकुइयां चौराहा,क्लब चौराहा, प्रतापपुरा चौराहा, सांई की तकिया चौराहा, स्टेट बैंक चौराहा, लोहामण्डी चौराहा,आर.बी.एस. चौराहा और भगवान टाकीज से एम.जी.रोड आने वाले वाहनों को अन्य वैकल्पिक मार्गों से निकाला जाएगा।
मार्ग परिवर्तन इस प्रकार रहेगा
जनकपुरी आयोजन के दौरान भारी वाहनों की रात 11 बजे से खुलने वाली नो एन्ट्री रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक खोली जाएगी। ।
11 से 14 अक्टूबर तक जनकपुरी आयोजन के दौरान संजय प्लेस के चारों तरफ बने सभी द्वारों से शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों (दो पहिया, तिपहिया एवं चार पहिया) का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
यह नियम संजय प्लेस निवासियों और व्यापारियों के वाहनों पर भी लागू होगा।
सुल्तानगंज की पुलिया चौराहा से विजय नगर, भगवान टाकीज सर्विस रोड़ पर गांधीनगर कालोनी कट, नेहरू नगर कालोनी,बलवन्त लाज कट से पालीवाल पार्क एवं संजय प्लेस की ओर आने वाले सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
यह हैं वाहन पार्किंग स्थल
वी.वी.आई.पी. और वी.आई.पी. पास धारक वाहन होटल पी.एल.पैलेस कट से आहार रेस्टोरेन्ट के पास पार्किंग और आयकर विभाग कार्यालय में बनी पार्किंग तक ही जा सकेंगे।
हरीपर्वत चौराहे की तरफ से दीवानी चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों को सेन्ट पाल स्कूल परिसर में खड़ा किया जाएगा।
दीवानी चौराहे की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन नगर निगम कार्यालय में खड़े होंगे।दो पहिया वाहन सूरसदन तिराहा से 100 मीटर आगे होटल पी.एल.पैलेस की ओर फुटपाथ पर खड़े किए जा सकेंगे।
सूरसदन तिराहा से पालीवाल पार्क की तरफ जाने वाले वाहनों को सूरसदन प्रेक्षा ग्रह परिसर और रोज विला वाटिका में खड़ा कराया जाएगा।पालीवाल पार्क से सूरसदन की तरफ आने वाले वाहनों को संजय टाकीज और जी.एस.टी कार्यालय की पार्किंग में रखने की अनुमति होगी।
घटिया आजम खां चौराहे की ओर से आने वाले वाहन सेंट पीटर्स कालेज परिसर में खड़े किए जा सकेंगे।
हरीपर्वत चौराहा से सेंट पीटर्स कालेज की ओर आने वाले वाहन सेंटट पीटर्स कालेज परिसर में खड़े होंगे।