हिसार। जिले के तीन थानों के इलाकों में तीन घंटे के अंदर लूट की चार और हत्या के प्रयास की एक वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं। इतना ही नहीं, एक मुकदमे में दो आरोपित नामजद हैं। सीसीटीवी कैमरों में तस्वीरें साफ नजर आने के बावजूद 48 घंटे से ज्यादा समय बाद भी पुलिस बदमाशों को पकड़ नहीं पाई है। तीन थाने और तीन सीआइए की टीमों के हाथ अभी तक खाली हैं।
घटना के बाद से पुलिस का एक ही दावा है कि बदमाशों की पहचान तो कर ली गई और अब जल्द ही गिरफ्त में होंगे। मगर गांव डोभी में आरोपितों ने पूर्व में शराब ठेकेदार वतनदीप के घर पर चार फायर किए थे और अब परिवार के लोगों का कहना है कि वो डर के मारे घर से बाहर नहीं निकल पा रहे। फायरिंग का पूरा मामला मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
इधर बुधवार को हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने एसपी मोहित हांडा से मुलाकात कर आरोपितों की जल्द ही गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग की। इसके बाद एसोसिएशन ने मीटिंग की। डोभी गांव की राजबाला ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम तीन बजकर 50 मिनट पर वो घर का काम कर रही थी।
इसी वक्त उनके घर के पास सफेद रंग की रिटज कार आकर रुकी। कार से खारिया गांव निवासी आशीष उर्फ लालू और भैणी बादशाहपुर निवासी सागर उतकर आए। आरोपितों ने घर के बाहर फायरिंग करते हुए गाली – गलौच की। आरोपितों ने चार राउंड फायर किए। वतनदीप को जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता का कहना है कि वतनदीप और आशीष स्कूल में एक साथ पढ़े थे। पिछले कई साल से दोनों अच्छे दोस्त हैं। एक साल पहले दोनों ने हिस्सेदारी में शराब ठेके लिए थे। इसके बाद से दोनों के बीच रंजिश चल रही है।
पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने की थाना एरिया की पीसीआर की गश्त की मांग आल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जिला प्रधान राजकुमार सलेमगढ़ व जिला सचिव अजय खरिन्टा ने बताया कि लुटेरों की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई तो पेट्रोल पंप वाले विरोध स्वरूप हड़ताल करेंगे।
उन्होंने मांग की कि एरिया के पेट्रोल पंप पर पीसीआर की गश्त लगाई जाए। एसपी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि लुटेरे जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे। इस दौरान नकुल अग्रवाल, मुकेश जैन, प्रमोद गोयल, रविरत्न, अशोक जैन, नरेन्द्र नागल, उमेश जैन आदि डीलर उपस्थित थे।