अलीराजपुर 04 फरवरी 2025 । जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह सोलंकी ने बताया कि प्रदेश में साक्षरता दर बढाने हेतु भारत सरकार के निर्देशानुसार संचालित “उल्लास-जय भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 16 फरवरी 2025 को “मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा” आयोजित की जानी है । राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में 1 लाख 77 हजार 654 नागरिकों को नव साक्षरता परीक्षा में सम्मिलित करना है, जिसमें अब तक 20 हजार 871 रजिस्ट्रेशन ही हुए है। इस सम्बन्ध में बैठक का आयोजन कलेक्टर सभाकक्ष में हुआ। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने सभी 6 ब्लॉक के बीआरसी एवं बीएसी को प्रति ब्लॉक 10 हजार रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 9 फरवरी तक यह कार्य पूर्ण करे, 10 फरवरी को इसकी समीक्षा की जाएगी। इस दौरान सभी ब्लॉक के बीआरसी एवं बीएसी उपस्थित थे।