नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) गुरुवार को अचानक पोस्ट ऑफिस (Post Office) पहुंच गईं। बिल्कुल एक आम नागरिक की तरह। यहां उन्होंने एक खास स्कीम में खाता खुलवाया, जो केवल महिलाओं के लिए है। स्कीम का नाम है महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को पेश हुए बजट में इस स्कीम की घोषणा की थी। महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (Mahila Samman Savings Certificate) एक वन-टाइम स्मॉल सेविंग स्कीम है। महिलाएं इस स्कीम में अकाउंट खुलवाकर अपनी बचत पर शानदार ब्याज कमा सकती हैं।
7.5 फीसदी ब्याज दर
महिला सम्मान बचत पत्र (MSSC) 2 वर्ष के लिए साल 2025 तक है। इस सेविंग स्कीम में 7.5 फीसदी का ब्याज मिलता है। महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट में एक महिला या एक गर्ल चाइल्ड के नाम पर कोई भी इन्वेस्टमेंट कर सकता है।
कितना मिलेगा मुनाफा
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट में इन्वेस्टमेंट की अधिकतम लिमिट 2 लाख रुपये है। इस योजना में निवेशक को 7.5 फीसदी की फिक्स ब्याज दर से रिटर्न मिलता है। इस योजना में आपको एक साल में 15,427 रुपये का रिटर्न मिलेगा। दो साल में 32,044 रुपये का रिटर्न मिलेगा। इस तरह इस योजना में आपके 2 लाख रुपये का निवेश दो साल में 2.32 लाख रुपये हो जाएगा।
नहीं है कोई रिस्क
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट में आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित है। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा समर्थित है। इसके अलावा इस योजना में आप आंशिक निकासी भी कर सकते हैं।
ये हैं चार्जेज
पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक में फिजिकल रूप से एमएससीसी रिसिप्ट लेने के लिए आपके 40 रुपये का भुगतान करना होगा। आप ऑनलाइन रिसिप्ट लेते हैं, तो 9 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं 100 रुपये के टर्नओवर पेमेंट पर 6.5 पैसे का शुल्क लगेगा।