भिलाई। छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम कर रहे अपराधी अब इतने बेखौफ हो गए हैं कि वह आम जनता को छोड़ आइएएस अफसरों को अपने निशाने पर ले रहे हैं।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के वित्त व ऊर्जा सचिव एवं छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के चेयरमैन अंकित आनंद के नाम पर साइबर क्राइम कर रहे ठगों ने धोखाधड़ी की कोशिश की है। इस बात का खुलासा छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी ने की।
पुलिस से की गई शिकायत के मुताबिक कुछ जालसाजों ने फर्जी मोबाइल नंबर से चैयरमैन अंकित आनंद के फोटो का इस्तेमाल करते हुए उनके नाम से एक फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट खोला, जिसके बाद जालसाज कई लोगों को फर्जी मैसेज भेज रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबर +971 56 559 9874 से भेजे जा रहे मैसेज फर्जी हैं। इस नंबर या अन्य किसी नंबर से मैसेज प्राप्त हो तो उसमें प्रतिक्रिया न दें। ऐसे फर्जी व्यक्तियों से सावधान रहें, धोखाधड़ी हो सकती है।