चंडीगढ़: गायक हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर का आज, 2 अप्रैल को जालंधर में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थीं और उन्हें दिल की बीमारी थी. गायक की पत्नी पिछले कुछ समय से बीमार थीं और उन्हें जालंधर के टैगोर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल शव को जालंधर स्थित उनके घर लाया गया है.




दिल की बीमारी से हुई मौत
रेशम कौर की मौत से हंसराज हंस के परिवार में मातम पसर गया है. हंसराज हंस के रिश्तेदार और दोस्त दुख जताने उनके घर पहुंच रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर काफी समय से दिल की बीमारी से पीड़ित थीं. वह पिछले कुछ समय से जालंधर के टैगोर अस्पताल में भर्ती थीं. इसके बाद भी उन्हें ज्यादा आराम नहीं मिला. आज, 62 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली है.
रेशम को अचानक आया था स्ट्रोक
रेशम कौर के भाई परमजीत सिंह ने बताया कि उनकी बहन रेशम कौर का दोपहर करीब 2 बजे निधन हो गया. वह पिछले 5 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी. इससे पहले वह पूरी तरह स्वस्थ थी. उसे कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी, लेकिन कुछ दिन पहले उसे अचानक पहली बार स्ट्रोक आया. इसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने उसकी अच्छी देखभाल की.
कल होगा अंतिम संस्कार
रेशम कौर का अंतिम संस्कार गुरुवार यानी कल उनके पैतृक गांव शफीपुर में किया जाएगा. पंजाबी सूफी गायक हंसराज हंस मूल रूप से जालंधर के शफीपुर गांव के रहने वाले हैं. हंसराज हंस अपने समय में पंजाब के सूफी गायकों में नंबर वन थे.
