ब्लॉक में अधिकारियों एवम प्रधानों की चाटुकारिता कर हितैषी बन चुका है चर्चित ठेकेदार
आलोक त्रिपाठी महेवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत व्यासपुर के मजरा नगला खादर में बन रहे विकलांग शौचालय में मानकबिहीन निर्माण सामग्री प्रयोग की जा रही है जब उक्त मामले का संज्ञान सचिव को होता है तो सचिव द्वारा कार्य को रुकवा दिया जाता है वही ठेकदार के हितैषी द्वारा सचिव के आदेश को ठेंगे पर रखकर कार्य को पुनः चालू करवा दिया जाता है क्या चर्चित ठेकेदार महिपालपुर निवासी बताया जा रहा है जो महेवा ब्लॉक अपनी अच्छी खासी सांठ गांठ करके ऐसी ही शाशन को पलीता लगाने में लगा है भले इस ठेकेदार पर करवाई कौन करेगा जब उक्त ठेकेदार अधिकारियो की चतुकारीता कर रहा है प्रधान इस मामले में चुप्पी साधे हुए है जब मामले में एडीओ पंचायत श्याम वरन राजपूत से बात की तो उन्होने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं था मामले को संज्ञान में लेकर आवाशक करवाई की जायेगी