इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच के दौरान दो फैन भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गए। ये बात भी सामने आ रही है कि इनमें से एक फैन ने क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के साथ सेल्फी भी ली। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा और एमपीसीए के अधिकारी भी सक्ते में आ गए। पुलिस ने दोनों फैन को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने मेवाती मोहल्ला के रहने वाले कय्यूम पिता मोहम्मद जाकिर मेव और जावेद पिता मो. यूसुफ को गिरफ्तार किया है। हालांकि टीम के ड्रेसिंग रूम में सिर्फ जावेद ही घुसा था। गुरुवार शाम करीब 4.30 बजे उसने ये हरकत की। वह पुलिस सुरक्षा को चकमा देकर किचन के रास्ते से ड्रेसिंग रूम में एंटर हुआ। पुलिस ने उसके मोबाइल से सेल्फी डिलीट करवा दी है। घटना के बाद बम निरोधक दस्ते ने भी ड्रेसिंग रूम के साथ ही सभी जगह की चेकिंग की।
पुलिस ने किया गिरफ्तार जेल भेजा
पुलिस को दिए बयान में जावेद ने मैच खत्म होने के बाद रास्ता भटक कर गलती से ड्रेसिंग रूम में पहुंचने की बात कही। हालांकि उसने माना की ड्रेसिंग रूम में भारतीय खिलाड़ी को देखकर उसने उनके साथ सेल्फी ली। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार भारतीय टीम 6 मार्च तक इंदौर में ही रहेगी और दोपहर के सत्र में होलकर स्टेडियम में प्रैक्टिस करेगी।
सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
इंदौर में 1 मार्च से भारत-आस्ट्रेलिया के बीच होलकर स्टेडियम पर टेस्ट मैच खेला जा रहा था। किचन के रास्ते से होते हुए भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम तक पहुंचने के इस वाक्ये ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए है। जबकि मैच और खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस फोर्स होलकर स्टेडियम के अंदर और बाहर तैनात किया गया था।