विदाई समारोह का आयोजन
असन्दरा क्षेत्र के श्री राम अभिलाष स्मारक इंटर कॉलेज चौरी अलादादपुर में कक्षा 12 के छात्र छात्राओं की शुभकामना एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाशंकर शुक्ल के द्वारा किया गया कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक फूलचंद उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा किट प्रदान कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के संचालक एवं शिक्षक महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तेज कुमार उपाध्याय ने विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित मार्गदर्शन दिया और आगे की शिक्षा एवं करियर से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें साझा की और कहां आज हर्ष और विषाद का समय है आप लोग परेशान ना हो हम आपके भविष्य के प्रति सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे। विद्यालय के शिक्षक परमानंद तिवारी ने भी अपना आशीर्वचन प्रदान किया। और विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन एवं परिश्रम का महत्व समझाया। अंत में छात्र-छात्राएं अपने गुरुजनों के प्रति भावुक होकर गमगीन हो गए शिक्षक सुनील कुमार ने सभी अतिथियों शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार प्रकट किया इस अवसर पर अशोक कुमार वर्मा शुभम श्रीवास्तव अरुण कुमार वर्मा रविंद्र प्रताप सिंह श्रीमती रीता यादव तथा सभी कक्षा 12 के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।





